सिरमौर की मेघा सिंह कंवर बनीं HAS टॉपर, साधारण परिवार की बेटी ने रचा इतिहास

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने मंगलवार शाम को राज्य की सबसे प्रतिष्ठित ‘हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा’ (HPAS) प्रतियोगी परीक्षा-2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में सिरमौर जिले के राजगढ़ (पझौता) क्षेत्र के मानवा खनिवड़ गांव की मेघा सिंह कंवर ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

साधारण किसान परिवार से तय किया सफलता का सफर
मेघा सिंह की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बिना किसी बड़े कोचिंग संस्थान की मदद के, स्वयं तैयारी (Self-study) कर यह मुकाम हासिल किया है। मेघा के पिता नरेंद्र कंवर एक प्रगतिशील बागवान हैं, जबकि माता अनीता कंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा कर रही हैं। उनका छोटा भाई करण कंवर वर्तमान में हिमाचल पुलिस में बतौर कांस्टेबल सेवाएं दे रहा है।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि: गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं मेघा
मेघा सिंह कंवर की शैक्षणिक यात्रा शुरू से ही उपलब्धियों से भरी रही है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) नाहन से हुई, जहाँ उन्होंने अपनी मजबूत नींव रखी। इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (नौणी) का रुख किया। मेघा ने यहाँ वानिकी (Forestry) विषय को अपनी विशेषज्ञता के रूप में चुना। अपनी कड़ी मेहनत और विषय पर गहरी पकड़ के चलते उन्होंने न केवल BSc Forestry की डिग्री हासिल की, बल्कि विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। स्नातक के बाद उन्होंने इसी प्रतिष्ठित संस्थान से अपनी MSc की पढ़ाई पूरी की। उनकी यह वानिकी पृष्ठभूमि और अकादमिक रिकॉर्ड उनके प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए एक मजबूत आधार बना।

परीक्षा परिणाम का विवरण
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 35 पदों को भरा जाना था। चयन प्रक्रिया के बाद आयोग ने 30 सफल अभ्यर्थियों के नामों की सिफारिश सरकार को भेजी है। हालांकि, विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने के कारण 5 पद रिक्त रह गए हैं।

परिजनों और क्षेत्र में खुशी की लहर
मेघा की सफलता की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव मानवा खनिवड़ और पूरे राजगढ़ क्षेत्र में जश्न का माहौल है। परिजनों का कहना है कि मेघा ने दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत की थी और उसका लक्ष्य हमेशा से ही प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज की सेवा करना था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।