सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद, कई इलाकों में बिजली गुल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले के ऊपरी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बर्फबारी का सबसे अधिक असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है, जहां अधिकांश सड़कें आवागमन के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गई हैं। हरिपुरधार क्षेत्र को राजधानी शिमला और जिला मुख्यालय नाहन से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी बंद पड़ी है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते कई इलाकों में बिजली सेवाएं बाधित हो गई हैं। बिजली गुल रहने से गांवों में अंधेरा छा गया है और लोगों को ब्लैकआउट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय टीमें हालात सामान्य करने के प्रयास में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार खराब मौसम के कारण बहाली कार्यों में कठिनाई आ रही है।

जानकारी के अनुसार सिरमौर जिले के हरिपुरधार, नोहराधार, गताधार, डलयानु सहित कई इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार बर्फबारी हो रही है। हरिपुरधार और आसपास के क्षेत्रों में डेढ़ से दो फीट तक हिमपात दर्ज किया गया है। भारी बर्फ जमने से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।

हालांकि इस बारिश और बर्फबारी ने किसानों और बागवानों के चेहरों पर खुशी जरूर ला दी है। लंबे समय से सूखे हालात झेल रहे किसानों का कहना है कि पिछले कई महीनों से न तो बारिश हो रही थी और न ही बर्फबारी, जिससे फसलों और बागानों पर बुरा असर पड़ रहा था। अब बर्फबारी होने से मिट्टी में नमी बढ़ेगी और सेब सहित अन्य फसलों के लिए यह बेहद लाभकारी साबित होगी।

किसानों का कहना है कि बर्फबारी के कारण सड़कों का बंद होना और बिजली आपूर्ति बाधित होना फिलहाल बड़ी समस्या है, लेकिन इसके बावजूद वे इस प्राकृतिक वर्षा को भविष्य के लिए संजीवनी मान रहे हैं। प्रशासन से भी जल्द सड़कें खोलने और बिजली बहाल करने की मांग की जा रही है ताकि जनजीवन दोबारा पटरी पर लौट सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।