सिरमौर के धर्मेंद्र चौधरी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल टीम की अगुवाई करेंगे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तहत आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश अंडर-14 हैंडबॉल टीम का चीफ द मिशन नियुक्त किया गया है।

यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चितौड़गढ़ (राजस्थान) में आयोजित होगी। प्रतियोगिता से पूर्व टीम का प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। लड़कों का कैंप मंझेली, जिला हमीरपुर और लड़कियों का कैंप मोरसिंघी, जिला बिलासपुर में आयोजित होगा। दोनों टीमें 3 जनवरी 2026 को चितौड़गढ़ के लिए रवाना होंगी।

धर्मेंद्र चौधरी की इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर सिरमौर जिला सहित पावंटा दून क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत प्रधान एवं कोटडी व्यास के ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा शारीरिक शिक्षक संघ सिरमौर व माजरा इकाई ने भी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इस अवसर पर धर्मेंद्र चौधरी ने शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश, खेल विभाग के सहायक निदेशक, जिला सिरमौर के एडीआईपीईओ तथा एचआईएसएसए हिमाचल प्रदेश का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोचिंग स्टाफ, टीम मैनेजर और खिलाड़ी मिलकर राजस्थान में हिमाचल प्रदेश अंडर-14 बॉयज व गर्ल्स हैंडबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।