सिरमौर के पच्छाद में आसमानी बिजली से सैनिक की पत्नी झुलसी, दो बैलों की मौत

Photo of author

By Hills Post

नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल के तहत आने वाली टिकरी कुठाड़ पंचायत में मंगलवार शाम आसमानी बिजली गिरने से एक परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। खड़ोह की धार गांव में शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक महिला आंशिक रूप से घायल हो गई, जबकि पशुशाला में बंधे बैलों की एक जोड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायल महिला की पहचान शारदा देवी, पत्नी भगत राम के रूप में हुई है, जिनके पति भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में ड्यूटी पर तैनात हैं।

परिवार के मुखिया सोम दत्त और वार्ड सदस्य मदन लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शारदा देवी शाम के समय पशुशाला में काम कर रही थीं, तभी तेज गर्जना के साथ वहां आसमानी बिजली गिरी। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, इस प्राकृतिक आपदा में परिवार ने अपनी बैलों की जोड़ी खो दी है, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन को दे दी गई है, ताकि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।