सिरमौर के परिस का 69वें नेशनल हैंडबॉल गेम्स के लिए चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित होने वाले 69वें नेशनल गेम्स में शहीद कमलकांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के छात्र परिस का चयन नेशनल हैंडबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 5 से 10 जनवरी तक चितौड़गढ़, राजस्थान में आयोजित होगी।

परिस नौवीं कक्षा का छात्र है और पिछले कई वर्षों से अपने कोच धर्मेंद्र चौधरी से हैंडबॉल की बारीकियां सीख रहा है। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल बॉयज व गर्ल्स टीम के चीफ डी मिशन धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि परिस वर्तमान में नेशनल कैंप मंजेहेली, हमीरपुर में 2 जनवरी तक कोच विपिन, ओम प्रकाश, रमेश और स्वयं उनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहा है। इसके बाद वह चितौड़गढ़ में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। इस उपलब्धि पर परिस के पिता दयाल भुड व्यास ने खुशी जताई है।

इस सफलता पर स्कूल स्टाफ, एसएमसी कमेटी तथा स्कूली बच्चों में खुशी और उत्सव का माहौल है। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, सुमन, मीरा, मुलकराज, राजकुमार, विद्या देवी, इसराना बेगम, बीना देवी, पवन कुमार और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि परिस की यह उपलब्धि स्कूल के लिए एक अविस्मरणीय पल है।

स्कूल स्टाफ के सदस्य रघुबीर तोमर, चतर चौहान, शशि गुप्ता, उर्मिल शर्मा, किरण कपूर, राकेश, ओम प्रकाश, सुशील शर्मा, ज्योति, किरण लता, सोमनाथ, एचटी अद्रिस अहमद तथा शिक्षाविद अजय शर्मा ने भी परिस और कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी।

पंचायत प्रधान ने कहा कि कोटड़ी व्यास स्कूल खेलों में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है, जिस पर पूरे क्षेत्र को गर्व है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।