सिरमौर: क्लीनिक में बैठकर बेच रहे थे चिट्टा, SIU टीम ने दो तस्कर दबोचे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांवटा शहर में चल रहे चिट्टा सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार,कल जब टीम धौलाकुआं, कोलर और पांवटा साहिब क्षेत्र में गश्त व गुप्त सूचनाएं जुटा रही थी। इसी दौरान मैनकाइंड फैक्टरी के पास टीम को एक महत्वपूर्ण इनपुट मिला।

सूत्रों ने बताया कि नवीन पनिष्टा निवासी वार्ड-3 आदर्श कॉलोनी बद्रीपुर, पांवटा साहिब तथा बिलाल निवासी मटक माजरी, जिला देहरादून लंबे समय से मिलकर पांवटा व आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा/स्मैक सप्लाई कर रहे हैं। जानकारी यह भी मिली कि दोनों उस समय नवीन पनिष्टा की क्लीनिक के अंदर मौजूद थे और उनके पास नशीला पदार्थ भी है।

सूचना की पुष्टि के बाद SIU टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्लीनिक में दबिश दी और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 15.24 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद हुआ।

पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त कर रही है, ताकि सप्लाई नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों की जानकारी मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।