सिरमौर जिला के पांवटा मे सत्रह किलो से अधिक चूरा पोस्त बरामद

Photo of author

By संवाददाता

पांवटा: पांवटा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी भीश्म ठाकुर के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम ने पांवटा के बाता पुल के निकट एक फोटो स्टुडियो पर छापा मार कर सत्रह किलो पांच सौ ग्राम के लगभग चूरा पोस्त बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इस दुकान पर चोरी छिपे लोगों को चूरा पोस्त बेचा जा रहा है। उन्होने बताया कि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु दी गई है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---