सिरमौर जिला में नुकसान का आंकड़ा 277 करोड़ पार: सुमित खिमटा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण सार्वजनिक और निजी संपत्तियों के नुकसान का आंकड़ा 277.82 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने पिछले कई दिनों से जिला में लगातार बारिश होने के कारण जिला में नुकसान बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 24 जून से 24 जुलाई 2023 के बीच हुई भारी वर्षा से 277.82 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है। सबसे अधिक नुकसान सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति ढांचे के साथ कृषि क्षेत्र का हुआ है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में लोक निर्माण विभाग के स्टेट रोड्स का नुकसान 117.83 करोड़ आंका गया है जबकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सड़कों का नुकसान 3.94 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

dc khimta

सुमित खिमटा ने कहा कि जिला में पेयजल योजनाओं के ढांचे को भी लगातार भारी नुकसान पहुंचा है। जिला में 102 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पेयजल योजनाओं का आंका गया है। जिला में बिजली आपूर्ति के ढांचे को भी बहुत नुकसान हुआ हैं, जिसमें 9.05 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान बिजली क्षेत्र में आंका गया है।   उपायुक्त ने बताया कि जिला में कृषि विभाग को 29.33 करोड़ से अधिक, उद्यान विभाग को 1.36 करोड़ रुपये, पशुपालन विभाग को 47.70 लाख रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 37.52 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। जिला में 7.72 करोड़ रुपये सामुदायिक संपत्तियों का नुकसान हुआ है। इसी प्रकार जिला में शिक्षा विभाग को करीब 3.16 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है।

Demo ---

जिला में सात लोगों के पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने से 21.50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इसी प्रकार 16 लोगों के कच्चे मकान गिरने की सूचना हैं जिन्हें 8.29 लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट है। जिला में 69 लोगों के मकानों को आंशिक नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसका नुकसान 1.33 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जिला में 3 दुकानों को नुकसान होने की सूचना मिली है जिन्हें 17.50 लाख रुपये का नुकसान होने की सूचना है। जिला में 89 गऊशालाओं को करीब 14.89 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है तथा पशुधन का नुकसान 3.61 लाख रुपये का आंका गया है।

सुमित खिमटा ने कहा कि भारी बरसात के कारण जिला में 10 लोगों की मृत्यु तथा 14 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त हुई है। जिला में अभी तक 1.63 लाख रुपये की धनराशि अंतरिम राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सम्बन्धित विभाग जिला में भारी बारिश के कारण लगातार हो रहे नुकसान पर नजर बनाये हुए हैं। बारिश के कारण बंद पड़ी सड़कों, पेयजल योजनाओं और बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।  

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।