सिरमौर: डिजिटल फसल सर्वेक्षण शुरू, किसानों के लिए ‘किसान पंजीकरण’ अनिवार्य

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. राजकुमार ने बताया कि भारत सरकार की एग्रिस्टैक योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से किसानों द्वारा बोई गई सभी फसलों का सटीक विवरण सरकार तक पहुंचेगा, जिससे किसान सरकार द्वारा बनाई गई कृषि संबंधी योजनाओं एवं नीतियों का सही और समय पर लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने बताया डिजिटल फसल सर्वेक्षण को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए किसान पंजीकरण (Farmer Registry) अनिवार्य है। पंजीकरण के दौरान किसान की मूल जानकारी के साथ उसकी फसलों का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN SAMMAN NIDHI) का लाभ भी केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा।

किसान अपना पंजीकरण नजदीकी लोक मित्र केंद्र (CSC) पर जाकर करवा सकते हैं। लोक मित्र केंद्रों में यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। पंजीकरण के लिए किसान अपने साथ आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर तथा भूमि से संबंधित कोई एक खसरा नंबर अवश्य लेकर आएं।

जो किसान मोबाइल ऐप या कंप्यूटर का उपयोग करना जानते हैं, वे स्वयं भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए किसान https://hpfr.agristack.gov.in/farmer-registry-hp/ वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

कृषि विभाग, जिला सिरमौर के सभी किसानों से अपील करता है कि वे शीघ्रातिशीघ्र किसान पंजीकरण करवा लें, ताकि सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग के ब्लॉक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।