नाहन : जिला सिरमौर के एसपी एन.एस. नेगी के निर्देश पर शिलाई ब्लॉक के नैनीधार निवासी दो नशा तस्करों बेसु राम और दीप राम की अवैध चल-अचल संपत्तियां फ्रीज कर दी गई हैं। दोनों आरोपियों की कुल ₹52,72,225.73 मूल्य की संपत्ति, जिसमें बैंक खाते और चार वाहन शामिल हैं, को फ्रीज करने की अनुमति केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है।
सिरमौर पुलिस की SIU टीम को 07 अप्रैल 2025 को गुप्त सूचना मिली कि बेसु राम, निवासी गांव नैनीधार, तहसील शिलाई, चरस बेचने के कार्य में लिप्त है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जामली रेन शेल्टर, शिलाई के पास से आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से 2 किलो 105 ग्राम चरस तथा ₹39,700 की नकदी बरामद की।

इस पर शिलाई थाने में ND&PS अधिनियम के तहत मामला संख्या 20/25 दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान बेसु राम ने यह स्वीकार किया कि वह यह चरस दीप राम पुत्र बारु राम, निवासी गुमठ, डा. कोटी बौंछ से लाया था। इसके आधार पर 12 अप्रैल को दीप राम को भी गिरफ्तार कर केस में शामिल किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर निश्चित सिंह नेगी द्वारा एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया गया, जिसे ND&PS अधिनियम की धारा V-A के तहत वित्तीय अन्वेषण के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा विस्तृत जांच के उपरांत आरोपीगण और उनके सहयोगियों की ₹52.72 लाख मूल्य की संपत्ति जिसमें जमाखाते और चार वाहन शामिल थे, की जानकारी नई दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकारी को भेजी गई। जांच के आधार पर संबंधित प्राधिकारी ने इन संपत्तियों को सीज/फ्रीज करने की स्वीकृति प्रदान की।
इससे पहले भी सिरमौर पुलिस ने ND&PS अधिनियम के तहत दर्ज तीन अन्य मामलों में भी वित्तीय जांच करते हुए ₹95,00,485.85, ₹70,70,702.29 और 54,08,791.37 की संपत्तियों को जब्त करवाया था। इस प्रकार, अब तक जिला पुलिस ने कुल चार मामलों में ₹2,72,52,205.24 की नकदी एवं अवैध संपत्ति सीज करने में सफलता पाई है।