सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली दवाओं की सप्लाई में दानिश लैब का मालिक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर पुलिस ने जालसाजी और ट्रेड मार्क्स एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्थित M/S Danish Lab के मालिक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कंपनी द्वारा SVR Healthcare के नाम पर डुप्लीकेट दवाएं बनाकर सप्लाई करने के आरोप में की गई है।

पुलिस थाना पुरुवाला में 10 नवम्बर को शिकायतकर्ता नितिन गुप्ता (पार्टनर, SVR Healthcare) के आरोप पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। शिकायत के अनुसार, M/S Danish Lab, हिसार रोड, हरियाणा ने Amoxycillin Trihydrate Dispersible Tablets IP 250mg और Cefixime Tablets IP 200 mg नामक दवाओं को उनकी फर्म SVR Healthcare के लाइसेंस और बैच नंबर का उपयोग करके डुप्लीकेट तरीके से बनाया।

यह नकली दवाएं CMO लद्दाख को भेजी गई थीं, जहां ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जब्त कर इनका परीक्षण करवाया गया। परीक्षण में ये दवाएं मापदंडों के अनुरूप सही नहीं पाई गईं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा इसके अन्वेषण के लिए उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब के नेतृत्व में तत्काल एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।

SIT की एक टीम दिनांक 14-11-2025 को उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब के नेतृत्व में अंबाला भेजी गई। वहाँ ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर हेमंत ग्रोवर, अंबाला के साथ मिलकर M/S Danish Lab का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, लैब में भारी अनियमितताएँ पाई गईं।

तलाशी और जांच के आधार पर, M/S Danish Lab के मालिक अनिकेत को पिछले कल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है और इस प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। यह कार्रवाई सिरमौर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त रुख को दर्शाती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।