सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया पर 2025 में दर्ज किए रिकॉर्ड 191 मामले, 4.43 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नशा आज के दौर में देश और प्रदेश के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है, जो हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहा है। इस ज्वलंत समस्या से निपटने के लिए जिला सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2025 में एक निर्णायक अभियान छेड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस ने नशा माफिया के विरुद्ध शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति अपनाते हुए न केवल तस्करों को सलाखों के पीछे पहुँचाया, बल्कि उनके आर्थिक साम्राज्य को भी नेस्तनाबूद कर दिया है।

आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में पुलिस की कार्रवाई में 90 प्रतिशत का भारी उछाल देखा गया है। जहाँ साल 2024 में ND&PS एक्ट के तहत 103 मामले दर्ज कर 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं साल 2025 में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुल 191 मामले पंजीकृत किए और 279 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया। इस सफलता के पीछे जिला के विभिन्न क्षेत्रों में गठित विशेष पुलिस टीमों और अधिकारियों की दिन-रात की कड़ी मेहनत शामिल है।

नशे के खिलाफ इस जंग में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। युवाओं में तेजी से फैल रहे खतरनाक ‘चिट्टा’ (हेरोइन) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इस साल 78 मामले दर्ज किए गए और 1.065 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा 54 मामलों में 31.45 किलोग्राम चरस व भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। अफीम और भुक्की की तस्करी पर लगाम लगाते हुए 25 मामलों में 2.303 किलोग्राम अफीम और लगभग 1 क्विंटल भुक्की जब्त की गई। साथ ही, प्रतिबंधित नशीली दवाओं (कैप्सूल, गोलियां, सिरप) के विरुद्ध भी 34 मामले दर्ज कर हजारों की संख्या में नशीली दवाएं पकड़ी गईं।

सिरमौर पुलिस की यह लड़ाई केवल आरोपियों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इस व्यापार से होने वाले वित्तीय लाभों पर भी कड़ा प्रहार किया गया है। वित्तीय अन्वेषण के तहत पुलिस ने 06 अलग-अलग मामलों में अपराधियों की लगभग 4.43 करोड़ रुपये (₹ 4,43,31,551) की अवैध संपत्ति और नकदी को सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी लेकर फ्रीज और सीज किया है। इसके साथ ही, बार-बार अपराध दोहराने वाले 07 नशा तस्करों के विरुद्ध PIT ND&PS एक्ट के तहत निवारक निरोध की कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन-तीन महीने के लिए जेल भेजा गया है।

पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है। वर्ष 2025 में जिला सिरमौर पुलिस द्वारा 207 नशा जागरूकता कैंप आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से स्कूलों और गांवों के लगभग 18,000 लोगों व विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है कि सिरमौर में अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है और नशा तस्करों की हर संपत्ति जब्त की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशा माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करें और तस्करों की जानकारी साझा करें, जिसे पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।