नाहन : सिरमौर पुलिस वॉलीबॉल टीम ने आज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6th आईआरबीएन धौलाकुआं को हराकर शानदार जीत दर्ज की। रोमांच और ऊर्जा से भरपूर इन मैचों में खिलाड़ियों ने दमदार खेल, अनुशासन और बेहतरीन टीमवर्क का उदाहरण पेश किया। कोर्ट पर हर खिलाड़ी का आत्मविश्वास और खेल भावना देखने लायक रही।
एचएचसी राम रतन (नं. 584) ने शानदार खेल दिखाते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब अपने नाम किया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैच परिणामों की बात करें तो टीम A ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए 6th IRBn धौलाकुआं को 2–1 के अंतर से हराया। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन सिरमौर पुलिस टीम ने अपने बेहतरीन तालमेल, मजबूत डिफेंस और सटीक स्मैश की बदौलत जीत अपने नाम की। खिलाड़ियों की लय और आत्मविश्वास पूरी तरह मैच पर हावी रहा।
वहीं टीम B ने फाइनल मुकाबले में बेहद अनुशासित और शानदार खेल दिखाया। रोमांच से भरे इस फाइनल में सिरमौर पुलिस ने 1–0 से जीत दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। विरोधी टीम बार-बार वापसी करने की कोशिश करती रही, लेकिन सिरमौर पुलिस के खिलाड़ियों की तेजी, समझदारी और रणनीति के आगे टिक नहीं पाई। इस तरह दोनों मैचों में जीत हासिल कर सिरमौर पुलिस वॉलीबॉल टीम ने पूरे जिले का मान बढ़ाया।