सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए शैलेंद्र कालरा

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव आयोजित किया गया था | चुनाव में जिला के वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र कालरा को सिरमौर प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि महासचिव के चुनाव में सतीश शर्मा ने जीत प्राप्त की है । 3 अक्तूबर के दिन क्लब की नई कार्यकारिणी का पहला जरनल हाउस आयोजित किए जाने का निर्णय भी लिया गया है । बताया जाता है कि इस अवसर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।

kalra

बयाता गया है कि वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा तथा 29 सितंबर 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा। अपने दो वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान कार्यकारिणी जिला सिरमौर में पत्रकारों के हितों के लिए लिए निरंतर कार्य करेगी |

सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा व महासचिव सतीश शर्मा ने कहा कि जल्द ही क्लब में ब्रॉडबैंड व कंप्यूटर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी पत्रकारों को एकजुट करके उनके हितों की रक्षा की जाएगी |

Demo ---
Press Club