नाहन :हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रौब झाड़ने वाले शातिर जालसाज उदय शर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। रेणुका जी पुलिस की मुस्तैदी से पकड़े गए इस गिरोह के मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। अदालत ने मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, वहीं अवैध रूप से हथियार ले जाने वाले उसके साथी को भी नोटिस थमाया गया है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फर्जी वर्दी और 3 स्टार लगाकर ‘Y.S. Gujjar’ के नाम से घूम रहे उदय शर्मा (निवासी नयागांव, मोहाली) को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ करेगी ताकि यह पता चल सके कि उसने फर्जी आई-कार्ड, पुलिस की वर्दी और बैज कहाँ से तैयार करवाए थे। साथ ही, पुलिस इस गिरोह के हिमाचल में प्रवेश करने के वास्तविक मकसद की जांच करेगी और यह भी पता लगाएगी कि क्या इन्होंने पहले भी पुलिस के नाम पर कहीं उगाही (Extortion) या धोखाधड़ी की है।

मामले की गहराई से जांच के लिए एसपी ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किन लोगों के संपर्क में थे और क्या उनके खातों में संदिग्ध लेनदेन हुआ है, जिससे किसी बड़े ठगी नेटवर्क का खुलासा हो सके।
तलाशी के दौरान बोलेरो और इनोवा गाड़ियों से एक रिवॉल्वर और .315 बोर की राइफल बरामद हुई थी। यह हथियार हरियाणा के करनाल निवासी अजय के नाम पर थे। पुलिस ने लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने और बिना अनुमति दूसरे राज्य में हथियार लाने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत नोटिस जारी किया है। कानूनन, बाहरी राज्य का व्यक्ति बिना पूर्व सूचना और अनुमति के हिमाचल में हथियार कैरी नहीं कर सकता।