सिरमौर में उपायुक्त ने सर्दियों की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

Demo ---

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित कर सर्दियों की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला के सभी उपमंडलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।

उन्होंने जिला के अधिकारियों को हिमस्खलन और भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मानव संसाधन, मशीनरी और अन्य आवश्यक सामग्री की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों से बर्फबारी वाले क्षेत्रों तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की ओर ट्रैकर्स या यात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मौसम की चुनौतियों के लिए तैयार रहें तथा आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूर्ण कर लें।

preparations for winter sirmour

उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारीयों को सर्दियों की तैयारियों और प्रतिक्रिया के दौरान कुषल समन्वय के लिए उपमंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देष दिए तथा अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर बैठक ओयोजित करने के लिए कहा।

उपायुक्त ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उन क्षेत्रों में पर्याप्त राषन और ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा जहां बर्फबारी और सड़क अवरोध के कारण सर्दी के मौसम में सम्पर्क कट जाता है। उन्होंने विद्युत, जल शक्ति, दूर संचार व लोक निर्माण विभागों के अधिकारियों से ऐसे क्षेत्रों में दूरसंचार, बिजली व पानी जैसी आवष्यक बुनियादी व्यवस्था सुचारू रखने को कहा।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि दूर दराज के क्षेत्रों मेें आवश्यक दवाइयों व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।

उन्होंने एनएच प्राधिकरण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ),जेएसवी और एचपीएसबीएल को रणनीतिक रुप से अपने संसाधनों की तैनाती करने के लिए कहा ताकि आवष्यकता पडने पर समयबद्ध तरीके से बहाली का काम किया जा सके।

इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी चेतन चैहान ने बैठक का संचालन करते हुए जिला आपदा प्रबंधन (डीडीएमए) की पूर्व तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सर्दियों की तैयारियों के महत्व पर प्रकाश डाला और खंड स्तर तक समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि बैठक के दौरान तैयार की गई कार्ययोजना का परीक्षण क्षेत्र में किया जाना चाहिए तथा भविष्य के लिए किसी भी कमी को दस्तावेज में दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने संबंधित विभागों को, पानी के पाइप और बिजली के खंभों के भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रमाकांत ठाकुर, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, जिला परिवहन अधिकारी सोना चैहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा मोही राम चैहान, डीएफओ रामपाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत बोर्ड दर्शन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Demo ---