सिरमौर में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले, 3 मासूम बच्चे भी शामिल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर जिला की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तलांगना में बीती रात हुए एक भीषण अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घंडूरी पटवार वृत्त के इस गांव में मोहन सिंह पुत्र रामदयाल के रिहायशी मकान में रात करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में घर में मेहमान बनकर आए एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलने से मृत्यु हो गई है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। आग इतनी भयावह थी कि मृतकों के शव पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं, जिससे उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है।

घटना के समय घर में कुल आठ लोग मौजूद थे और सभी गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान घर में मौजूद महिला, इंद्रा देवी को आग लगने का आभास हुआ। उन्होंने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचाकर गांव वालों को जगाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लकड़ी के बने मकान में आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर कड़ी मशक्कत के बाद केवल एक व्यक्ति, 42 वर्षीय लोकेन्द्र (निवासी खुमड़ा, चौपाल) को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

राजस्व विभाग और पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान नरेश और उनकी पत्नी तृप्ता (निवासी टपरोली, राजगढ़), कविता (पत्नी लोकेन्द्र, निवासी खुमड़ा) और उनके तीन बच्चों सारिका, कृतिका और कृतिक के रूप में हुई है। ये सभी लोग अपने मायके मोहन सिंह के घर आए हुए थे। पटवारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में इस भारी जनहानि की पुष्टि की गई है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों के साथ-साथ आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। एक साथ छह जिंदगियों के इस तरह दर्दनाक अंत से पूरे सिरमौर जिले में शोक की लहर है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।