सिरमौर में लगातार हो बारिश ने हर तरफ कहर बरपाया

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जिला सिरमौर में लगातार हो बारिश ने हर तरफ कहर बरपाया है। जिला में बारिश ने दो जिंदगियों को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं बारिश से सात मकान मलबे में दब गए है। पहला हादसा नाहन के गोबिंदगढ मोहल्ला में सुबह साढे पांच बजे हुआ, जिसमें भारी बारिश से मलबा घर पर जा गिरा, जिस कारण तीन मकान ध्वस्त हो गए। इसी मकान के बीच मकान के मालिक 80 वर्षीय सुमेरचंद सैनी की मलबा में फंसे होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पौता 14 वर्षीय रिशब सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुमेरचंद अपने पौते के साथ पूजा कर रहा था तभी अचानक घर पर मलबा आ गिरा, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में थे।

घटना के तुरंत बाद मोहल्ला गोबिंदगढ के लोगों के वहां पहुंचने पर बच्चे को तुरंत बहार निकला लिया तथा इसी दौरान गृह रक्षकों व पुलिस कर्मियों द्वारा सुमेर चंद को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सुमेर चंद की मौत हो चुकी थी। जबकि बच्चा बुरी तरह से घायल हो चुका था। घटनास्थल पर पहंुच एसडीएम देवेंद्र कंवर ने पीडित परिवार को 30 हजार रूपए फौरी राहत दी। गौर हो भारी बारिश के कारण नाहन-कालाअंब व नाहन पांवटा साहिब नेशनल हाईवे बंद होने के कारण रिशब सैनी को मोहल्ला गोबिंदगढ के निवासियों की मदद से नाहन-कालाअंब मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर पैदल कंधे पर उठाकर मार्ग के दूसरे छोर पर पहंुचा जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ पहंुचाया गया। पीडित परिवारों ने मोहल्ला गोबिंदगढ निवासियों की इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है। उधर दूसरे हादसे में संगडाह तहसील के अंतर्गत थानाबाग में हरिपुरधार निवासी 32 वर्षीय अनील कुमार की पेड के नीचे दबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार निजी बस रास्ते में आए पत्थर को हटा रहा था कि अचानक पेड गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अनिल कुमार संगडाह में तकनीक सहायक के पद पर कार्यरत था। संगडाह के तहसीलदार केएस लाल्टा ने अनिल के परिवार को दस हजार रूपए फौरी राहत के तौर पर दिए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।