नाहन : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब में भव्य जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा विश्वकर्मा चौक (वाई पॉइंट) से रामलीला मैदान तक निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूरे मार्ग में “सरदार पटेल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के जयकारों से वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग उठा। कार्यक्रम का स्वागत संबोधन माई भारत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने प्रस्तुत किया। पदयात्रा के मंच संचालन की जिम्मेदारी जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक ने कुशलतापूर्वक निभाई। उन्होंने सरदार पटेल के किसान आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम, रियासतों के विलय तथा प्रथम गृह मंत्री के रूप में उनके योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

पांवटा साहिब के विधायक एवं पदयात्रा के समन्वयक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, संघर्ष और सशक्त नेतृत्व आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुसार राष्ट्रनिर्माण में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है।
कार्यक्रम में सिरमौर–सोलन–शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत के इस लौह पुरुष ने अपने दृढ़ संकल्प, साहस और नेतृत्व क्षमता के बल पर देश की अखंडता को सुरक्षित किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया।
कार्यक्रम में पांवटा महाविद्यालय की छात्राओं ने नाटी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. प्रतिभा चौधरी अपने स्वयंसेवकों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहीं और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह जिला स्तरीय पदयात्रा राष्ट्रनिर्माण में सरदार पटेल के आदर्शों व उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रेरणादायक प्रयास सिद्ध हुई।