नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने दशहरा मेला ग्राउंड सैनवाला में कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक गौशाला से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकुश, निवासी गांव सुरजपुर, डाकघर पुरवाला, तहसील पांवटा साहिब, अपने खेतों में बनी गौशाला में अवैध शराब रखकर बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौशाला का ताला खुलवाकर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान गौशाला से कुल 13 पेटियां शराब बरामद हुईं। इनमें 05 पेटियां देशी शराब की थीं, जिन पर VRV संतरा और “For Sale in Himachal only” लिखा हुआ था। प्रत्येक पेटी में 750 एमएल की 12 कांच की बोतलें थीं, जिनकी कुल संख्या 60 रही। इसके अलावा 06 पेटियां देशी शराब संतरा ब्रांड की प्लास्टिक बोतलों वाली मिलीं। प्रत्येक पेटी में 12 बोतलें थीं, इस तरह कुल 72 बोतलें बरामद हुईं।
इसके साथ ही 01 पेटी अंग्रेजी शराब Royal Stag की भी पाई गई, जिस पर “For Sale in UT Chandigarh only” लिखा हुआ था। इसमें 12 बोतलें थीं। वहीं 01 पेटी बीयर Medusa की बरामद हुई, जिस पर भी “For Sale in UT Chandigarh only” अंकित था। इसमें 650 एमएल की 12 बोतलें शामिल थीं।
आरोपी अंकुश से जब लाइसेंस/परमिट मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है और अब यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाई गई और इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है।