नाहन : जिला सिरमौर के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध होने जा रहा है। शाहतलाई, बिलासपुर स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited में 150 सुरक्षा गार्ड पदों को भरने के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 18 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि भर्ती शिविर 18 अगस्त को उप-रोजगार कार्यालय राजगढ़, 19 अगस्त को उप-रोजगार कार्यालय संगड़ाह तथा 20 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित होगा। सभी दिन शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों और औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी। कंपनी द्वारा सुरक्षा जवान (Security Guard) पद के लिए ₹16,500 से ₹21,000 तथा सुपरवाइजर पद के लिए ₹18,000 से ₹22,000 तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
पात्रता के लिए अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं, 12वीं या स्नातक पास होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक तथा वजन 55 से 95 किलो के बीच होना अनिवार्य है।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) साथ लाना होगा। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन भी कर सकते हैं। पोर्टल पर उपलब्ध ट्यूटोरियल वीडियो देखकर अभ्यर्थी आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने जिले के सभी योग्य युवाओं से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथियों को सुबह 11 बजे रोजगार कार्यालयों में पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठाएँ। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 01702-222274 या 7807222237 पर संपर्क कर सकते हैं।