सिरमौर: रात के अंधेरे में खनिज माफिया पर गिरी गाज, 6 डंपर जब्त, 1.5 लाख जुर्माना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर में अवैध खनन और खनिज के परिवहन पर लगाम कसने के लिए खनन विभाग ने देर रात विशेष छापेमारी की। विभाग की टीम ने कोलर, शंभूवाला और कालाअंब क्षेत्र में जाल बिछाकर खनिज से भरे छह डंपरों को पकड़ा।

विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के समय कुछ वाहन खनिज का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इस पर विभाग की टीम ने औचक दबिश दी। जैसे ही वाहनों को जांच के लिए रोका गया तो संचालकों में अफरा-तफरी मच गई।

खनिज माफिया पर गिरी गाज

जांच के दौरान किसी भी वाहन चालक के पास रॉयल्टी पर्ची या ई-परिवहन पास उपलब्ध नहीं था। विभाग ने इसे खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए सभी छह डंपरों को कब्जे में ले लिया। वाहनों पर कुल लगभग 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नाहन के माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत शर्मा ने किया। देर रात तक चली इस छापेमारी में विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए किसी भी वाहन को बगैर दस्तावेज़ आगे नहीं बढ़ने दिया।

जिला खनन अधिकारी सिरमौर, कुलभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। आगे भी ऐसे छापे जारी रहेंगे और किसी भी व्यक्ति को नियम तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों पर भी विपरीत असर डालता है। ऐसे में विभाग ने साफ किया है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।