नाहन : बीते कल विद्युत विभाग से जुड़े कार्य के दौरान टाली भूज्जल पंचायत के पूजेरली गांव के युवा सुरजीत की विद्युत खंभे से गिरकर आकस्मिक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के अधिकारी किसी लाइन खराबी के सिलसिले में जब भी सुरजीत को बुलाते थे, तो वह मदद के लिए तुरंत पहुंच जाता था। बीते दिन भी सुरजीत इसी प्रकार लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। इसी दौरान करंट लगने से वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहले शीलाबाग पुलिस चौकी से संपर्क किया गया, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न मिलने पर परिजन राजगढ़ थाना पहुंचे। थाना प्रभारी के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई की गई और शव का पोस्टमार्टम राजगढ़ सिविल अस्पताल में करवाया गया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। वहीं, परिजनों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि घटना स्थल पर विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था।
परिजनों का कहना है कि सुरजीत पिछले पांच वर्षों से विभाग से जुड़ा हुआ था और वह वर्तमान में आईटीआई का छात्र भी था। पढ़ाई के साथ उसे जिस परिस्थिति में यह जोखिम भरा कार्य करना पड़ा, वह बेहद गंभीर चिंता का विषय है। परिजनों और ग्रामीणों ने विभाग को इस पर गंभीर संज्ञान लेने की मांग की है।
एसपी राजगढ़ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।