सिरमौर लोक उत्सव आयोजित

Photo of author

By Hills Post

नाहन: डायनामिक युवा मंडल नाहन व हिमफ्रेड क्लब सोलन के संयुक्त प्रयासों से ऐतिहासिक चैगान मैदान में आयोजित सिरमौर लोक उत्सव का शुभारंभ राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्यतिथि दिनेश चौधरी ने पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजकों की बधाई दी तथा उनकी सराहना की। मुख्यतिथि दिनेश चौधरी ने युवाओं से आहवान किया कि ऐसे कार्यक्रमों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम के निर्देशक व कोरियोग्राफर विशाल वर्मा ने किड्स माडलिंग के जरिए शहर के छोटे-छोटे माडलों आर्य डोगरा, दीक्षा राणा, श्रेया, आयूष, अक्षरा, आशिक, महराज, फारान के अलावा सूर्यांश ने रेंप पर कैटवाक कर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।

सिरमौर लोक उत्सव के पहले दिन शुक्रवार देर शाम नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रेंप पर इस इस कद्र अपनी प्रतिभा के जलवे बखेरे मानो टीवी चैनल में प्रसारित होने वाले फेशन शो के बडे-बडे के माडलों की तरह कैटवाक कर दर्शकों की वाह-वाही लूटी। उधर प्रदेश के उभरते रिच्यूल रॉक बैंड के गुरजीत सिंह सैनी व सुगम ने देश कार्यक्रम में अंग्रेजी में खुद कंपोज किया गया देश भक्ति गीत गिटार की झंकार में गाया गया। गौर हो कि सिरमौर से संबंध रखने वाले रिच्यूल रॉक बैंड के दो नन्हें युवा कलाकारों की धूने व गिटार का संगीत दि ग्रेट खली, अंर्तराष्ट्रीय फेन रूखसाना व हिमाचल लोक गायक विक्की चैहान ने भी रिच्यूल रॉक बैंड की धंूनों के कायल है। इस अवसर पर डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष सूर्यवंशी व सचिव ओसी ठाकुर आदि मौजूद थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।