सिरमौर: सलानी पुल के समीप दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: जिला सिरमौर के कालाअंब के समीप मोगीनंद के सालानी पुल के करीब सुबह 11:30 बजे एक पिकअप व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक की मौत होने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक सढोरा के गांव कंडईवाला का रहने वाला था और दूध बेचने के लिए नाहन आता था |

मृतक अलीजान उम्र 55 वर्ष, आज उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया जब वह दूध बेच कर नाहन से अपने घर की और वापिस लौट रहा था । स्थानीय लोग व पुलिस अलीजान को नाहन मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां उसे मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा |