सिरमौर: SIU टीम की बड़ी कार्रवाई, सतौन का युवक 4.18 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सतौन क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को मुखबिर के जरिए यह जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी कार में नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद टीम ने तत्काल प्रभाव से नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार नंबर HP17J-0667 को रोका, जिसे दिनेश कुमार पुत्र खजान सिंह, निवासी गांव व डाकघर सतौन, तहसील कमरऊ चला रहा था। तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी के भीतर से एक कैरी बैग बरामद हुआ। जब बैग की गहनता से जांच की गई, तो उसके अंदर एक जिप्पर लगे हुए पाऊच में चूर्ण और डली के रूप में 4.18 ग्राम चिट्टा (स्मैक) पाया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना पुरुवाला में आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहाँ से लाया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।