नाहन : हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ (TGT Arts Association) जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला मुख्यालय में उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, नाहन विधायक अजय सोलंकी तथा उपनिदेशक शिक्षा (प्रारंभिक/उच्चतर) से भेंट की। यह प्रतिनिधिमंडल संघ के जिला अध्यक्ष कपिल शणकँवाण की अध्यक्षता में मिला और 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बैठक के दौरान संघ की अधिकांश मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की उचित मांगों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में शिक्षक वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

संघ ने अपने मांगपत्र में प्रमुख रूप से TGT पद की वेतन विसंगतियों को दूर कर Level-11 अथवा Level-12 लागू करने, ACP (4/9/14) लाभ बहाल करने, तथा 6th Pay Commission का लंबित एरियर जारी करने की मांग उठाई। इसके अलावा DA को केंद्र सरकार कर्मचारियों के समान 58% करने पर भी जोर दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने टीजीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने, हेडमास्टर प्रमोशन में TGT Arts का 75% कोटा सुनिश्चित करने, तथा मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य पदों की प्रमोशन सूची तत्काल जारी करने की मांग रखी। संघ ने यह भी आग्रह किया कि टीजीटी को पूर्व की भांति दोनों प्रमोशनल विकल्प हेडमास्टर एवं लेक्चरर उपलब्ध कराए जाएं।
संघ ने विभागीय परीक्षा (Departmental Exam) को प्रमोशन हेतु पुनः लागू करने, TGT Arts को केवल Arts विषयों में ही प्रमोशन देने, एवं TA/DA/HRA में बढ़ोतरी के साथ शिक्षकों के वेतन–भत्तों का पुनरीक्षण किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
अन्य मांगों में Higher Grade Pay के स्पष्ट निर्देश, शिक्षकों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा, लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान हेतु बजट प्रावधान, तथा PTA से नियमित हुए TGT शिक्षकों को 2018 से नियमितिकरण के समान लाभ प्रदान करना भी शामिल रहा। साथ ही SMC शिक्षकों को विशेष एकमुश्त नियमितीकरण राहत देने की मांग भी रखी गई।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश अत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव सुभाष शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महिला विंग अध्यक्षा अंबिका तोमर, जिला संगठन सचिव अजय कुमार, उपाध्यक्ष आशिमा शर्मा, कोषाध्यक्ष साक्षी चौहान, खंड अध्यक्ष राजगढ़ सुनील दत्त शर्मा, नाहन खंड अध्यक्ष संदीप शर्मा, सुरला खंड अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित रोशन कुमार, देवेंद्र शर्मा, दिनेश चौहान, भीम सिंह शर्मा, दीप चंद परमार, कर्म चंद चौधरी आदि शामिल रहे।
संघ ने उम्मीद जताई है कि सरकार शिक्षकों के हित में शीघ्र ठोस निर्णय लेकर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएगी।