सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना : सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 100 पद पुरूषों के अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 नवम्बर को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा, 6 नवम्बर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 7 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय अम्ब में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और भार 52 से 95 किलोग्राम के मध्य होना अनिवार्य है। चयनित होने पर अभ्यर्थी को 16,500 से 19,500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

jobs

अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।