सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

श्री रेणुका जी: डॉ वाई.एस. परमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में आज खंड स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 3 स्कूलों के छात्र – छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ददाहू पनार व भाटगढ़ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। तीनों स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा युवा संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष दो ग्रुपों में बांट कर संसद की कार्रवाई शुरू हुई।

dadahu school

सत्तापक्ष और विपक्ष में ज्वलंत मुद्दों पर बहस हुई।। सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में पहला स्थान ददाहू स्कूल, दूसरा स्थान पनार स्कूल व तीसरे स्थान पर भाटगढ़ स्कूल के छात्र रहे। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा ।