सुंदरनगर के जंगमबाग में पहाड़ी धसने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Photo of author

By Hills Post

सुंदरनगर (मंडी): हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश एक बार फिर कहर बनकर टूटी है। उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के जंगमबाग गाँव में मंगलवार शाम को भारी वर्षा के कारण हुए भीषण भूस्खलन ने सात जिंदगियों को लील लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

एसडीएम सुंदरनगर, अमर नेगी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही जिला और उपमंडल प्रशासन की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं। अंधेरे और खराब मौसम की चुनौतियों के बीच NDRF और SDRF की विशेष टीमों ने अत्याधुनिक मशीनरी की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला। उपायुक्त अपूर्व देवगन और पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रात भर मौके पर मौजूद रहकर ऑपरेशन की निगरानी करते रहे।

मलबे में दफन हो गए दो मकान और गाड़ियां

इस प्राकृतिक आपदा की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहाड़ी से आए भारी मलबे ने दो मकानों (एक पक्का और एक कच्चा) को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया, जबकि एक अन्य पक्के मकान को भी आंशिक क्षति पहुँची है। इसके अतिरिक्त, दो स्कूटी और एक टाटा सुमो गाड़ी भी मलबे के नीचे दब गईं।

एक ही परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में जंगमबाग गाँव के 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह, उनकी 30 वर्षीय पत्नी भारती, 3 वर्षीय मासूम बेटी किरत और 56 वर्षीय माँ सुरेन्द्र कौर शामिल हैं। इनके अलावा परिवार की एक अन्य सदस्य 70 वर्षीय शांति देवी की भी इस हादसे में जान चली गई। अन्य दो मृतकों की पहचान तहसील सुंदरनगर के गाँव डढयाल निवासी 64 वर्षीय ओम प्रकाश और खतरवाड़ गाँव के 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है।

एसडीएम ने पुष्टि की है कि सभी सात गुमशुदा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उन्हें तत्काल राहत सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।