सुलह में महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये, अग्निवीरों को पुलिस में पक्की नौकरी और OPS

Photo of author

By Hills Post

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा दी। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सुलह विधानसभा क्षेत्र की सभी पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये की मासिक राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की प्रशासनिक और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुलह में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का डिवीजन खोलने और भवारना को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है और इस परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा, जिससे युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिल सकेगा।

युवाओं और रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने एक बड़ा नीतिगत बयान दिया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के कारण युवाओं का सेना से मोहभंग हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि वह पुलिस में होने वाली 800 कांस्टेबलों की भर्ती में अग्निवीरों को भी शामिल करेगी। खास बात यह है कि इन जवानों को 58 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा दी जाएगी और उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ भी मिलेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात करते हुए सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार के प्रयासों से हिमाचल गुणात्मक शिक्षा में 21वें स्थान से सुधरकर 5वें स्थान पर आ गया है। उन्होंने वादा किया कि छह महीने के भीतर प्रदेश की सभी पीएचसी में डॉक्टर और मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे, और टांडा समेत सभी जोनल अस्पतालों को एम्स जैसी तकनीक से लैस किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पिछली भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने बिना बजट और स्टाफ के संस्थान खोले और 1000 करोड़ रुपये बेकार इमारतों पर खर्च किए। उन्होंने बद्दी में कौड़ियों के भाव जमीन देने का भी मुद्दा उठाया। वहीं, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बताया कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है और प्राकृतिक गेहूं को 60 रुपये व मक्का को 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है। ढगवार में बन रहे अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का भी जिक्र किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चिट्टा माफिया के खिलाफ जन-जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा, बैंक अध्यक्ष संजय सिंह चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।