सेना के जवान अब HPU में कर सकेंगे पढ़ाई, ड्रोन और साइबर सुरक्षा पर मिलकर होगा काम

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) और भारतीय सेना ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में हुए इस समझौते के तहत, अब भारतीय सेना के जवानों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम करने का अवसर भी मिलेगा।

यह समझौता ज्ञापन भारतीय सेना की ओर से ब्रिगेडियर अनुराग पांडे और HPU की ओर से कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह ने हस्ताक्षरित किया। मुख्यमंत्री ने इस साझेदारी को एक नई शुरुआत बताते हुए कहा कि इससे दोनों संस्थानों को लाभ होगा।

इस एमओयू के तहत, HPU और सेना कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इनमें ड्रोन टेक्नोलॉजी और ड्रोन-रोधी उपायों की तैनाती, साइबर सुरक्षा को मजबूत करना और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना शामिल है।

इसके अलावा, हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों पर आर्थिक और विकासात्मक अध्ययन के साथ-साथ भारत-तिब्बत संबंधों पर संयुक्त ऐतिहासिक शोध भी किया जाएगा। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के बीच संकाय (Faculty) एवं कर्मचारियों के आदान-प्रदान, संयुक्त संगोष्ठियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी बल देगी।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा और शिक्षा सचिव राकेश कंवर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।