सैनवाला में छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, आरटीओ ने की शिरकत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में आज रोड सेफ्टी क्लब द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले की आरटीओ सोना चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर के दौरान स्कूली छात्रों ने विद्यालय परिसर से माता भद्रकाली मंदिर सैनवाला तक एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में विद्यालय के लगभग 112 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के बाद आयोजित कार्यक्रम में आरटीओ श्रीमती सोना चौहान ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता राज कुमार ने रोड सेफ्टी क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने क्लब द्वारा किए गए विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय प्रधानाचार्य अयूब खान ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।