सोलन: इनर व्हील क्लब, सोलन ने नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भक्तिमय और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर क्लब की सदस्यों ने मिलकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और डांडिया नृत्य का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आराधना के साथ हुई, जिसमें क्लब की अध्यक्ष श्रीमती चारु चौहान सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। पूजा के बाद, उत्सव का माहौल डांडिया की खनक से जीवंत हो उठा। क्लब की सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया की धुन पर जमकर नृत्य किया और इस पावन पर्व की खुशी एक-दूसरे के साथ साझा की।

पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति और उत्सव का एक सुंदर संगम देखने को मिला, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।