सोलन की कंडाघाट पुलिस ने 4 किलो से अधिक अफीम के साथ नेपाली पकड़ा

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 4 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कंडाघाट पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी से 4 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिल सकते हैं।

kandaghat police 3kg opium

जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब नेपाली मूल एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका तो उसके पास से पुलिस को 4 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान नेपाल के जजरकोट जिला के नलगढ़ निवासी 33 वर्षीय जय बहादुर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है और आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी के अनुसार जय बहादुर के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।