सोलन के अर्की में भीषण आग से 7 साल के बच्चे की मौत, कुछ के फंसे होने की आशंका

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का ऐतिहासिक अर्की बाजार बीती रात भीषण आग लग गई। यहां देर रात एक मकान में लगी भीषण आग ने वहां रह रहे नेपाली मूल के एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में 7 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, मलबे के नीचे अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने का डर बना हुआ है। प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की यह घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच घटी। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परिवार के सदस्य जलती हुई अंगीठी अपने साथ कमरे के अंदर ले गए थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी अंगीठी की चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। आग की लपटें जैसे ही फैलीं, घर में रखे सिलेंडरों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए। इन धमाकों से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। धमाकों की गूंज इतनी तेज थी कि पूरा अर्की बाजार सहम गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मी जहां एक ओर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। संकरी गलियां और मलबे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस भयावह मंजर को देखकर स्थानीय लोग भी सदमे में हैं। प्रशासन की प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचने की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।