Hills Post

सोलन के इन क्षेत्रों में 30 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Demo ---

सोलन: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त सूचना के अनुसार 30 नवम्बर, 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 30 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक तथा सांय 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक शामती, खुन्डीधार, र्साइंटिस्ट कालोनी, ड्रिग्री कॉलेज, डमरोग, क्वागड़ी, सूर्य विहार, मैरिडियन, बलाणा, आंजी, चिल्ला, बागड़, पवन विहार, पॉल्ट्री फॉर्म, श्योथल, बडखोर तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं अन्य किन्ही कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Demo ---