सोलन के कुछ क्षेत्रों में 10 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 10 अप्रैल, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नम्बर 01 के सहायक अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल, 2025 को दोपहर 01.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक नगर निगम सोलन, मेजिक मोमो, फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया, सर्कुलर मार्ग, विद्युत उपमण्डल नम्बर 01 तथा 02, ब्रह्मकुमारी आश्रम, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम व किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि व समय पर परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।