सोलन के कुछ क्षेत्रों में 8 व 9 अक्टूबर को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड परवाणु के अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उप-केन्द्र गढ़खल की मुरम्मत के दृष्टिगत 8 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक सफरमैनिया, जंगेशु, मनन, मसूलखाना, नरयाल, थारूगढ़, शिल्लू, भनेट, बैकसन ड्रग, मोर्पिन लैब-1, 2 और मसूलखाना के आसपास का क्षेत्र तथा ब्रूरी, कसोल वैली, गारा गांव कसौली, गनोल, समोल, नारी, थापल, मध्याणा, कोटबेजा, झंगेर, गुनाई, मध्याणा जल आपूर्ति, गंधल, चड़ियार, पथरू, गड़खल बाजार, गड़खल गांव, किम्मुघाट, नन्दोह, शिल्ली सलोई में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

power cut

इसी प्रकार 9 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक माइक्रोवेव, रोज कॉमन कसौली रिजॉर्ट, पानवा, मैन कैम्पस सीआरआई कसौली क्लब, अप्पर मॉल, लोअर मॉल, आकाशवाणी, कफल का हारा, डाक बंगलो, गुजराल एस्टेट, 4 मेजर क्वाटर, दोची, गुसान, मंकी प्वाइंट, ग्लेन व्यू रिजॉर्ट, धर्मपुर, कनोह, सनवारा, सनावर, सूजी, आंजी बथोल और सिहारड़ी, कुम्हारट्टी, पट्टे का मोड़, हरिपुर, उदयपुर और खील में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।