सोलन के गुरुकुल स्कूल में CBSE द्वारा ‘साइंस एलिमेंट्री’  विषय पर कार्यशाला आयोजित  

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में समय-समय पर CBSE द्वारा भिन्न-भिन्न विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन होता रहता है। इसी कड़ी में ‘साइंस एलिमेंट्री’ विषय पर सी.बी.एस.ई. द्वारा एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन देवेन्द्र महल (प्रिंसिपल दून वैली पब्लिक स्कूल नालागढ़) तथा जीसू जसकंवर सिंह (सहायक प्रोफेसर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़) ने संचालित किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विज्ञान शिक्षण के नए-नए तरीकों से अध्यापकों को अवगत करवाना तथा  विशेष रूप से भिन्न गतिविधियों के माध्यम से वैज्ञानिक स्वभाव-निष्पक्षता, आलोचनात्मक सोच और  पूर्वाग्रह से मुक्ति का विकास करना था।

gurukul school solan

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों तथा अन्य  विद्यालयों से लगभग 60 शिक्षकों ने इस एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया, ताकि वे अपने शिक्षण तकनीकों में सुधार कर सकें। सभी शिक्षक तीव्र  चर्चाओं और गतिविधियों में शामिल हुए । प्रक्रिया की वैधता के लिए आवश्यक है कि पाठ्यक्रम शिक्षार्थी को उन तरीकों और प्रक्रियाओं को प्राप्त करने में संलग्न करे जो वैज्ञानिक ज्ञान के सृजन और सत्यापन को बढ़ावा देते हैं, सभी उपस्थित अध्यापकों ने इस तथ्य को समझा और इस पर आधारित कार्यशाला की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ-साथ  अध्यापकों से अध्ययन को और रुचिकर बनाने के लिए अनेक तरह की गतिविधियाँ भी  करवाई गईं । 

Demo ---

स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने  देवेन्द्र महल और जीसू जसकंवर सिंह को कार्यशाला के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें स्कूल की ओर से हरित स्मृति चिह्न भेंट किए गए।इसमें सभी प्रतिभागी विज्ञान शिक्षण  के लिए बढ़े हुए कौशल और रणनीतियों से परिपूर्ण थे।

साइंस एलिमेंट्री

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।