सोलन के घनागुघाट में अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, मुकेश शर्मा ने किया शुभारंभ 

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट तहसील अर्की, जिला सोलन में खेलकूद प्रतियोगिता खंड स्तरीय अंडर-14 (छात्र) का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस खेल प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 216 बच्चो ने भाग लिया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन 13 तारीख को मुख्य संसदीय सचिव और विधायक अर्की संजय अवस्थी करेंगे। 

under 14 tournament

मुकेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की एक युवा को भविष्य का प्रतिभा सम्पन्न नागरिक बनाने में पुस्तकें और खेलें बराबर भूमिका निभाती हैं। छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलों और व्यायाम को भी नियमित समय दें, छात्रों से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर पार्षद विजय ठाकुर, रजत थापा, सक्षम शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्य अजय शर्मा, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अर्की ब्लॉक कांग्रेस सचिव सुरेंद्र ठाकुर, धनी राम आदि मौजूद रहे।