सोलन के ठोडो मैदान में मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने फहराया तिरंगा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोलन का ऐतिहासिक ठोडो मैदान देशभक्ति के रंगों में सराबोर नजर आया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एक भव्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. शांडिल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया।

विशेष रूप से नशा तस्करी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने वाले पुलिस अधिकारियों को इस मंच से विशेष सम्मान मिला। पुलिस उप निरीक्षक नवीन कुमार को 12 करोड़ रुपये और उप निरीक्षक दलीप सिंह को 9.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त करने तथा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, एसआईयू (SIU) टीम के उप निरीक्षक ज्ञान चंद और उनकी टीम को 50 से अधिक ‘चिट्टा’ तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने और 7 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए नवाजा गया।

शिक्षा, खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में भी सोलन का मान बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्हेच के प्रधानाचार्य निशी कांत को राज्य स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और डीपीई राजकुमार को खेल प्रशिक्षण के लिए सम्मानित किया गया। युवाओं में राजकीय महाविद्यालय सोलन की छात्रा दिव्यांशी शर्मा को ‘नो यूअर लीडर प्रोग्राम’ और छात्र कनिष्क शर्मा को श्रीलंका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में विश्वास फाउंडेशन के आशीष विश्वास को आपदा राहत कार्यों के लिए, विजय भट्टी को 49 बार रक्तदान करने और रेडक्रॉस के एंबुलेंस चालक सुरेंद्र शर्मा को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसके अलावा, पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्य करने वाले अन्य कर्मियों को भी सराहा गया। महिला थाना प्रभारी कविता को महिला सशक्तिकरण, मुख्य आरक्षी मोहम्मद रफी को वीवीआईपी ड्यूटी, आरक्षी महेश कुमार और मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को भगोड़े अपराधियों (PO) को पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में अर्की के विधायक संजय अवस्थी, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, उपायुक्त मनमोहन शर्मा और एसपी गौरव सिंह सहित जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।