सोलन के दयानंद आदर्श विद्यालय में इंग्लिश स्पीकिंग शो का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के कनिष्ठ विभाग में इंग्लिश स्पीकिंग शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या ऊषा मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।

इंग्लिश स्पीकिंग शो में दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने अलग-अलग विषयों पर जैसे कि “हमारा विद्यालय, जंक फूड, गुड एटिकेट्स, हवन, शांति पाठ, सेफ्टी रूल, पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, प्रातः कालीन सैर इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में आए अभिभावक अपने बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमारे बच्चे इस विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक संस्कृति की भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है तथा मनोबल भी बढ़ता है। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।