सोलन के धारों की धार हाई स्कूल ने मनाया खेल दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन के साथ लगते हाई स्कूल धारों की धार में खेल दिवस मनाया। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के हैड मास्टर के.के. शर्मा  ने बताया कि खेल दिवस हॉकी जादूगर ध्यान सिंह के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इसे मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित भी किया। 

कनिष्ठ वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में हनीश, वरिष्ठ वर्ग में  तुषार व वंशिका,शॉट पुट में ऋतिक व तुषार, चक्का फैंक प्रतियोगिता में दीपक, लांग जंप में पूनम, तुषार व उपासना, 400 मीटर दौड़ में अंशिता, तुषार व अर्चना अव्वल रहे। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता गल्र्ज वर्ग में भगत सिंह सदन और ब्वॉयज वर्ग में सुभाष सदन विजयी रहा।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।