सोलन के पाइनग्रोव स्कूल ने मेजर जगपाल मैमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट जीता

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पाइनग्रोव स्कूल में अखिल भारतीय मेजर जगपाल मैमोरियल जूनियर इंटर पब्लिक स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गई। यह टूर्नामेंट स्कूल के कमांडर एस.एस. ज्ञानी मैमोरियल स्पोट्र्स सेंटर में चार दिनों तक आयोजित की गई। टूर्नामेंट में देश भर से आई (ब्वॉयज व गल्र्ज) 9 टीमों ने भाग लिया। छात्र वर्ग में पाइनग्रोव स्कूल सोलन ने फाइनल मुकाबले में स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ को बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाले मैच में 62-60 से हराकर चैंपियन होने का खिताब अपने नाम किया।

इसी प्रकार छात्रा वर्ग में श्रीराम स्कूल नई दिल्ली की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए पाइनग्रोव स्कूल सोलन की टीम के विरुद्ध 44-28 के स्कोर के साथ विजेता होने का खि़ताब हासिल किया। मेज़बान टीम को उपविजेता होने का खिताब प्राप्त हुआ। छात्र वर्ग में पाइनग्रोव स्कूल, सोलन और छात्रा वर्ग में श्री राम स्कूल, नई दिल्ली ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन व शानदार खेल से सबका दिल जीतने वाले खिलाडिय़ों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

लडक़ों की श्रेणी में पाइनग्रोव स्कूल सोलन के अंश सग्गर तथा स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ के रियांश सिंह भाटिया को ‘बेस्ट अपकमिंग प्लेयर’ का सम्मान प्रदान किया गया। इसी प्रकार लड़कियों की श्रेणी में पाइनग्रोव स्कूल सोलन की वंशिका शर्मा ने ‘बेस्ट अपकमिंग प्लेयर’का खिताब अपने नाम किया। स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ के विवान चौधरी तथा श्री राम स्कूल, नई दिल्ली की अनन्या सिंह ने टूर्नामेंट में ‘हाईएस्ट स्कोरर’ होने का खिताब हासिल किया। पाइनग्रोव स्कूल सोलन के आरव गोयल तथा नई दिल्ली के श्री राम स्कूल की अनन्या सिंह कोटूर्नामेंट के ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के सम्मान से नवाज़ा गया।

स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीनिवासन श्रीराम, प्राचार्य – द मान स्कूल, दिल्ली, का स्वागत किया गया। अपने संबोधन में श्री श्रीराम ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। टूर्नामेंट का सफल संचालन पाइनग्रोव स्कूल के खेल प्रमुख सुरिंदर मेहता एवं खेल समन्वयक विनय अत्री के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।