सोलन के SP गौरव सिंह ने सुल्तानपुर स्कूल को गोद लेकर शुरू किया नशा मुक्ति अभियान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: नशे के खिलाफ जंग में स्कूली छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोलन जिला पुलिस ने अनूठी पहल की है। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सुल्तानपुर को गोद लेकर नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद छात्रों को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करना और उन्हें अकादमिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस व स्वास्थ्य जैसी सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने छात्रों और शिक्षकों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाना और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है।” इस पहल के तहत स्कूल प्रबंधन से नियमित जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार और रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन का अनुरोध किया गया, ताकि छात्रों का व्यक्तित्व विकास हो सके। शिक्षकों से बच्चों के व्यवहार पर नजर रखने और नशे की लत को रोकने में सहयोग की अपील की गई। छात्रों को भी बिना झिझक पुलिस से अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी धर्मपुर, अन्य पुलिस अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती दया पंवार, स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न स्कूलों को गोद लिया है।  

इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार  ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुग्गाघाट, सहायक पुलिस अधीक्षक मेहर पंवार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर,  उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार  ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडाघाट, उप पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार,उप पुलिस अधीक्षक संदीप शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी काशलो को गोद लिया है। यह अभियान नशे के खिलाफ लड़ाई में युवाओं को सशक्त बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।