सोलन: शहर शनिवार को देशभक्ति और लोकतांत्रिक चेतना के रंगों में रंगा नजर आया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत अभियान और राजकीय आईटीआई सोलन के साथ मिलकर एक संयुक्त पहल की। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस संयुक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना और नेताजी के विचारों से उनमें राष्ट्रप्रेम का जोश भरना था।

दिन की शुरुआत एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली के साथ हुई। राजकीय आईटीआई सोलन से शुरू होकर यह रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए चिल्ड्रेन पार्क पर संपन्न हुई। रैली में शामिल छात्र हाथों में तख्तियां लिए “वोट हमारा अधिकार है” और “सशक्त लोकतंत्र, जागरूक मतदाता” जैसे नारे लगा रहे थे। इस रैली के माध्यम से शहरवासियों, विशेषकर नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने और वोट की ताकत को पहचानने के लिए जागरूक किया गया।
रैली के समापन के बाद, दोपहर 12:00 बजे वार्ड नंबर 09 स्थित सुभाष पार्क में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए ‘युवा संवाद’ (Youth Dialogue) सत्र का आयोजन हुआ। इस सत्र में कॉलेज और आईटीआई के छात्रों ने नेताजी के जीवन संघर्षों और बलिदान पर गहन चर्चा की। वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरित करते हुए संदेश दिया कि जिस अदम्य साहस से नेताजी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, उसी जज्बे के साथ आज के युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी ‘वोट की शक्ति’ का प्रयोग करना चाहिए।