सोलन कॉलेज के छात्रों को डॉ. अशू खोसला ने दिए सफलता के टिप्स

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में गुरुवार को बीबीए विभाग, करियर काउंसलिंग सेल और आर एंड डी सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शूलिनी विश्वविद्यालय की ट्रस्टी एवं चीफ लर्निंग ऑफिसर डॉ. अशू खोसला ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और छात्रों का मार्गदर्शन किया।

डॉ. खोसला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भविष्य के करियर अवसरों और बदलते वैश्विक परिदृश्य से रूबरू कराया। उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप उपलब्ध कोर्सेस की जानकारी देते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सॉफ्ट स्किल्स और अनुसंधान कौशल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को शोध-उन्मुख शिक्षा पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आने वाला समय नवाचार और तकनीक को अपनाने वालों का ही है।

छात्रों के लिए एक अच्छी खबर देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि शूलिनी विश्वविद्यालय जल्द ही राजकीय महाविद्यालय सोलन के विद्यार्थियों के लिए एक एआई आधारित कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के दौरान फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। डॉ. खोसला ने न केवल छात्रों की कलाकृतियों की सराहना की, बल्कि कुछ चित्रों को खरीदकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। अंत में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए ऐसे सत्रों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।