सोलन कॉलेज के छात्रों को मिलेंगे इंडस्ट्री के गुर, IBS बिजनेस स्कूल के साथ हुआ करार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन और आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल (IBS) ने छात्रों को बेहतर करियर अवसर प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है।

इस साझेदारी के तहत, अब सोलन कॉलेज के छात्रों को व्यवसाय और प्रबंधन (Business and Management) की दुनिया की व्यावहारिक समझ मिल सकेगी। इसके लिए दोनों संस्थान मिलकर संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, विशेषज्ञ व्याख्यान (guest lectures), कार्यशालाएं (workshops) और इंटर्नशिप का आयोजन करेंगे।

इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने कहा कि इस तरह के सहयोग से छात्रों को उद्योग की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने में मदद मिलेगी। वहीं, IBS के प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह साझेदारी विद्यार्थियों को पेशेवर और उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी।

इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और आईक्यूएसी संयोजक डॉ. अनिल ठाकुर सहित IBS की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल चौहान और राज्य प्रमुख अजींक्य सक्सेना, वरिष्ठ विपणन अधिकारी अशोक कंवर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।