सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के NCC कैडेट्स ने एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवा की एक बेहतरीन मिसाल पेश की। कैडेट्स ने बॉयज़ स्कूल सोलन के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।

जागरूकता के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कैडेट्स ने एक रैली भी निकाली। रैली के माध्यम से युवाओं को पर्यावरण, स्वच्छता और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व सीटीओ (CTO) डॉ. भारती गुप्ता और डॉ. ईश्वर दत्त ने किया, जिन्होंने कैडेट्स को अनुशासन और देशहित में निरंतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।